‘धैर्य ही जिंदगी की’…इन प्यारभरे गुड मॉर्निंग मैसेज के साथ करें दिन की शानदार शुरुआत, रिलेशनशिप न्यूज़
Good Morning Wishes: दूर बैठे अपनों को ये प्यारे और खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर आप अपनी फिक्र और प्यार जता सकते हैं। आपके दिन की शुरुआत अच्छी हो और आपका सारा दिन खुशनुमा बना रहे। इस विश के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज न सिर्फ आपका बल्कि आपके अपनों का भी दिन पॉजिटिव बना सकते हैं।
1-हर फूल आपको अरमान दे,
हर सुबह आपको सलाम दे,
एक ही मांग है मेरी भगवान से की,
वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।
गुड मॉर्निंग
2-धैर्य ही है जो जिंदगी की
किताब के हर पन्ने को
बांध कर रखता है।
गुड मॉर्निंग
3-कितना हक है आप पर हमारा,
ये तो हम नहीं जानते हैं,
लेकिन दुआओं में हम आप ही की,
खुशी मांगते हैं।
गुड मॉर्निंग
4-तू खुद की खोज में निकल
तू किस लिए हताश है
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
5-अपनों के लिए चिंता हृदय में होती है, शब्दों में नहीं।
और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है, हृदय में नहीं।
गुड मॉर्निंग
6-आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना,
भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
सुप्रभात!
7-सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।
गुड मॉर्निंग
8-मुमकिन नही
हर “वक्त” मेहरबां रहे जिंदगी,
कुछ “लम्हे”
जीने का तजुर्बा भी सिखाते है
9-जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
शुभ प्रभात

Comments are closed.