
सुनील नारायण
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर करारी मात देने के साथ इस सीजन अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। केकेआर की टीम के गेंदबाजों का कमाल इस मुकाबले में देखने को मिला, जिन्होंने सीएसके की टीम को 20 ओवर्स में 103 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया और बाद में इस टारगेट को सिर्फ 10.1 ओवर्स में हासिल कर लिया। केकेआर की इस जीत में सुनील नारायण की भूमिका सबसे अहम रही जिन्होंने पहले गेंदबाजी में जहां तीन विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में 44 रनों की शानदार पारी खेली। एमएस धोनी के कप्तानी फिर से संभालने के बाद भी सीएसके की टीम का इस सीजन लगातार खराब प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है।
नारायण और डी कॉक की जोड़ी ने सीएसके को नहीं दिया वापसी का कोई मौका
सीएसके की टीम के खिलाफ 104 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की जिससे ये मुकाबला पूरी तरह से सीएसके के हाथों से निकल गया। क्विंटन डी कॉक 16 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। वहीं सुनील नारायण दूसरे छोर से लगातार तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखे हुए थे, जिसमें उनके बल्ले से 18 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 44 रन देखने को मिले। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 20 और रिंकू सिंह ने नाबाद 15 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाकर वापस लौटे।
केकेआर की गेंदबाजी में चमके नारायण और हर्षित राणा
इस मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाजों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसके दम पर वह सीएसके को 103 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे। सीएसके ने एक समय अपनी पारी में 79 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद शिवम दुबे की 31 रनों की नाबाद पारी के दम पर वह 100 रनों का स्कोर पार करने में कामयाब हो सके। केकेआर के लिए गेंदबाजी में सुनील नारायण ने 3 विकेट हासिल किए तो वहीं वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 जबकि वैभव अरोड़ा और मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
64 साल की उम्र में खेला पहला T20I मैच, इस खिलाड़ी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास
एमएस धोनी ने कप्तान बनते ही कर दिया खुलासा, टीम की हार की ये है वजह

Comments are closed.