छिंदवाड़ा: भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा नगर निगम में एक वरिष्ठ भाजपा पार्षद उम्मीदवार के टिकट काट दी है। मंगलवार दोपहर को भोपाल से जारी हुई सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 27 से किरण हरि ओम सोनी की टिकट काटकर सुमति नरेंद्र जैन को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।दरअसल भाजपा जिला अध्यक्ष और छिंदवाड़ा भाजपा प्रबंध समिति के द्वारा किरण हरि ओम सोनी का नाम अपील समिति को भेजा गया था लेकिन अब इस समिति ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए नरेंद्र जैन की पत्नी सुमति जैन को इस वार्ड से टिकट दे दी है।गौरतलब हो कि किरण सोनी भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व पार्षद हरि ओम सोनी की धर्मपत्नी थी जो एक नामी चेहरा था ऐन वक्त पर नाम काटे जाने को लेकर अब एक बार फिर निकाय चुनाव की राजनीति सरगर्म हो गई है।

Comments are closed.