शिवपुरी: शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 36 करौंदी कॉलोनी में रविवार को एक गाय अज्ञात कारणों के चलते कुएं में जा गिरी, कॉलोनी वासियों की नजर जब कुएं में गिरी गाय पर पड़ी इसकी सूचना नगरीय प्रशासन को दी गईलेकिन अमला मौके पर गाय का रेस्क्यू करने के लिए नहीं पहुंचा, गाय गिरने की सूचना दोपहर के समय गौ सेवक और वार्ड क्रमांक 36 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे एमडी गुर्जर को दी गई, मौके पर अपने साथियों के साथ पहुंचे एमडी गुर्जर ने गाय का रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान रस्सी की मदद से संजय गुर्जर को 40 फीट गहरे कुएं में उतारा गया, जहां संजय गुर्जर ने अन्य रस्सियों की मदद से गाय को मजबूती से बांधा, जिसके बाद संजय गुर्जर को कुएं से बाहर निकाला गया।मौके पर मौजूद एमडी गुर्जर ने अपने साथियों की मदद से गाय को रस्सियों की मदद से कुएं से बाहर सुरक्षित निकाला। एमडी गुर्जर ने बताया कि गाय सुबह के वक्त कुएं में गिरी थी, कुएं में कम पानी था इसी वजह से गाय कुएं में गिरने से ज्यादा घायल नहीं हुई, रेस्क्यू करने के बाद उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद गाय को छोड़ दिया गया।

Comments are closed.