टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा है कि टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के दबाव से निपटने के लिए कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है।महंगाई की मार के बीच लोगों को एक नया झटका लगने वाला है। देश में नमक महंगा होने वाला है। खबरों के मुताबिक टाटा नमक की कीमतें बढ़ने वाली हैं। कंपनी ने महंगाई के दबाब में अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा है कि टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के दबाव से निपटने के लिए कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि अपने प्रोडक्ट पर मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है।हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की कीमतें कब और कितनी बढ़ेंगी? बता दें कि बाजार में एक किलो टाटा नमक की कीमतें फिलहाल 28 रुपये प्रति किलो है।

Comments are closed.