जयपुर: भट्टाबस्ती इलाके में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर महिला से परिचित मनीष ने रेप किया। (डेमो पिक)जयपुर में नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर एक महिला से परिचित युवक ने रेप किया। धमकाकर आरोपी ने कई बार उसके साथ दरिंदगी की। आपबीती सुनाने पर पति भी छोड़कर चला गया। पीड़िता की शिकायत पर भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि रामनगर शास्त्री नगर निवासी 24 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसकी मनीष नाम के लड़के से मुलाकात हुई थी। काम काज के लिए उसके यहां आने पर बातचीत होने लगी। उसी दौरान हमारी दोस्ती हो गई। एक दिन आरोपी दोपहर के समय आया। वह घर में अकेली थी। कोल्डड्रिंक लेकर आए आरोपी ने उसे पीने के लिए दी। ]कोल्डड्रिंक में कुछ मिला होने के कारण वह बेहोशी की हालत में हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। जिसके बाद घर में अकेला पाकर धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने पति को आपबीती सुनाई। इस बारे में पता चलने पर पति नाराज हो गया और उसे छोड़कर चला गया। शादीशुदा जिंदगी खराब करने के बाद भी आरोपी उसे लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने थाने जाकर आरोपी मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

Comments are closed.