अमृतसर: एंटी ड्रग डे पर दौड़ लगाते हुए पुलिस अधिकारी व शहरवासी।पूरे विश्व में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 2022 मनाया जा रहा है। नशीली दवाओं और तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के मकसद से अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के अलावा स्टूडेंट्स और शहरवासियों ने भी भाग लिया। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह मुख्य रूप से पहुंचे।पुलिस कमिश्नर दौड़ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। यह दौड़ कंपनी बाग से शुरू हुई और डीसी कॉम्पलेक्स में जाकर खत्म हुई, जिसमें पुलिस के अधिकारी, थानों के SHO और स्टूडेंट्स व शहर के नागरिक भी पहुंचे। पुलिस ने इस दौरान नशा तस्करी व तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का प्रण लिया।शहरवासियों व पुलिस अधिकारियों से मिलते हुए पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह।आज के नौजवान प्रैक्टिकल हैंपुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने कहा कि आज का युवा बहुत प्रैक्टिकल है। वह खुद पर नए-नए प्रयोग करता रहता है। कुछ युवक तो अपनी जिंदगी संवारने के लिए नए प्रयोग करते हैं, लेकिन कुछ युवक बहकावे में आकर नशे के विभिन्न प्रकार के प्रयोगों को अपने ऊपर आजमाते हैं। जो सीधे अपने जीवन से न केवल खिलवाड़ करते हैं, बल्कि पूरे परिवार को भी तबाह करते हैं। ऐसे युवाओं को सचेत होने की जरूरत है।हाथों में स्लोगन थाम नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए पुलिसकर्मी।नशा तस्करों के खिलाफ सख्त होगी पुलिसपुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस पहले से ही नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है, लेकिन अब इसे और मजबूती से किया जाएगा। नशे के कारोबार में लिप्त लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा, ताकि ऐसे धंधे से जुड़ने वाले लोगों में खौफ पैदा हो और वह युवाओं की पीढ़ी को बर्बाद न करें।1989 में पहली बार मनाया गया था यह दिवसहर साल 26 जून को विश्व स्तर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस या विश्व ड्रग दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि विश्व ड्रग दिवस की शुरुआत 26 जून 1989 को हुई थी, जबकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव को 7 दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव 42/112 के तहत पारित किया था।

Comments are closed.