अजमेर: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से महिला की चपेट में आने पर हुई मौत।अजमेर के सुभाष नगर रेलवे ट्रैक पर एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रामगंज और आरपीएफ थाना पुलिस ने महिला के शव को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक महिला की शिनाख्ती करने में जुटी है। इसके साथ ही महिला की ओर से सुसाइड किया गया या यह हादसा है, इसे लेकर भी जांच की जा रही है।रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र टाक ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अमृद्लाल मीणा ने थाने पर सूचना दी कि एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि सुभाष नगर फाटक से जॉन्सगंज रेलवे ट्रैक पर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन से महिला रन ओवर हुई है। महिला की उम्र करीब 35 से 40 साल है। जिसने साड़ी पहन रखी है। पुलिस ने महिला की बॉडी को जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। रामगंज थाना पुलिस मृतक महिला की शिनाख्त करने के साथ ही परिजनों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस पता लगाने में जुटी है कि महिला की और से सुसाइड किया गया है या यह हादसा है। इसे लेकर रामगंज थाना पुलिस जांच में जुटी है।घटनास्थल पर मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने बॉडी को भिजवाया हॉस्पिटल।

Comments are closed.