
आराध्या और ऐश्वर्या शीश झुकाते हुए।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार ऐश्वर्या राय इन दिनों लाइमलाइट से दूर ही हैं। वो फिल्मों में भी कम नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव नहीं हैं। हौके-मौके ही उनके पोस्ट इंस्टाग्राम पर देखने को मिलते हैं, लेकिन ये पोस्ट आते ही वायरल हो जाते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस का एक पोस्ट चर्चा में बना हुआ है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय को उनकी 8वीं पुण्यतिथि पर याद किया है। एक्ट्रेस अपने पिता के काफी करीब थीं और उनके निधन ने एक्ट्रेस पर गहरा प्रभाव डाला था। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के लिए एक खास पोस्ट साझा किया है।
ऐश्वर्या ने किया इमोशनल पोस्ट
ऐश्वर्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में ऐश्वर्या के दिवंगत पिता का माला से सजा फोटो फ्रेम देखने को मिल रहा है। वहीं एक अन्य तस्वीर में उनकी बेटी आराध्या बच्चन अपने दादा की तस्वीर पर सिर झुकाए हुए दिख रही थीं। एक और तस्वीर में ऐश्वर्या ने भी सिर झुका रखा था। ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही सफेद रंग के कपड़ों में दिखीं। तस्वीर को साझा करते हुए ऐश्वर्या ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘आपसे हमेशा प्यार करती हूं प्यारे डैडी-अज्जा। हमेशा आपके प्यार भरे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’ इस पोस्ट में उन्होंने कई सारे इमोजी भी जोड़े हैं। वैसे इस पोस्ट में दिखाई गईं तस्वीरें हाल फिलहाल की नहीं है, ये तस्वीरें पहले भी एक्ट्रेस ने पोस्ट की थीं।
यहां देखें पोस्ट
लोगों का रिएक्शन
इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उनकी बेटी आराध्या की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि आराध्या की परवरिश बहुत ही अच्छे से की गई है, यही वजह है कि वो अपने से बड़ों का खूब सम्मान करती हैं। बता दें, एक्ट्रेस के पिता कृष्णराज का लंबी बीमारी के बाद 2017 में मुंबई में निधन हो गया था। ऐश्वर्या अपने पिता के बहुत करीब थीं और कभी भी उनकी जयंती और पुण्यतिथि नहीं भूलतीं। अभिनेत्री कृष्णराज और वृंदा राय की बेटी हैं। उनका एक भाई आदित्य राय भी है।
आखिरी बार इस फिल्म में आईं नजर
बता दें, ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की। उन्होंने अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में एक निजी शादी समारोह में शादी की। दोनों ने 16 नवंबर, 2011 को अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया। ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2’ में देखा गया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने दुबई में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
