ग्वालियर; ग्वालियर में नानी की मौत से दुखी एक नाबालिक बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस वक्त चला जब नाबालिक को ढूंढते हुए परिजन घर के अंदर पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था जिसकी सूचना तत्काल बच्चे के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बचपन से नानी ने पाला थाग्वालियर के जनकगंज थाना पुलिस के मुताबिक संजय नगर संजय नगर में रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिक देवेश पाराशर उर्फ चीकू ने मंगलवार को फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि नानी की मौत के बाद देवेश काफी परेशान रहने लगा था। वह बचपन से ही नानी के यहां ही पला बढ़ा था। मृतक देवेश का अपनी नानी से काफी लगाव था। नानी की मौत के बाद अपनी नानी की याद में बीमार भी रहने लगा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि नानी की मौत के बाद मृतक बच्चा किसी से बातचीत नहीं करता था और हर वक्त अकेला ही एकांत में बैठा रहता था फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पीएम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि एक 17 साल के नाबालिक बच्चे ने घर के कमरे में फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचाया था पता चला है कि नानी के मरने के बाद नाबालिग बच्चा गुमसुम रहता था और काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था नाबालिक बच्चे के शव का पीएम कराकर उसके परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए सौंप दीया है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Comments are closed.