बलौदाबाजार: पुलिस गिरफ्त में आरोपी।शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक गांव के ग्रामीण ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 16 साल की नाबालिग लड़की 6 अगस्त की शाम 5 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई है।अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है।जांच में पुलिस ने शुक्रवार को नाबालिग लड़की को रवान निवासी आरोपी शिवा भारती पिता सनत भारती (21) के पास से दुर्ग से बरामद किया जहां आरोपी नाम बदलकर रह रहा था। लड़की से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आरोपी शादी की बात कहकर उसे अपने साथ भगा ले गया था। उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

Comments are closed.