चित्तौड़गढ़: पति पत्नी के बीच में आपसी लड़ाई के बाद विमंदित पत्नी ने शराबी पति पर पत्थर दे मारा, जिससे पति नाली में जा गिरा। जिसके बाद खून ज्यादा बह जाने से पति की मौत हो गई। पुलिस में मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया।कोतवाली थाना अधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे, शेख मोहल्ला निवासी 42 साल का भागीरथ पुत्र भंवरलाल धोबी शनिवार रात को शराब पीकर अपने घर पहुंचा, जिसके बाद उसकी पत्नी पारस देवी के साथ लड़ाई हो गई।भागीरथ की विमंदित पत्नी पारस देवी छत पर गई और वहां से एक पत्थर उठाकर अपने शराबी पति पर फेंका, जिससे वह पत्थर भगीरथ से दाढ़ी पर जा लगा। भागीरथ नाली में जा गिरा। नाली में गिरने से उसके नाक में गहरी चोट लगी और खून बहने लगा।सुबह तक नहीं सुधशराब के ज्यादा नशे में होने के कारण वह उठ नहीं पाया। घरवालों ने भी भागीरथ की सुध नहीं ली और किसी को इस बात की खबर भी नहीं लगी कि भागीरथ को इतनी चोट लगी होगी। सुबह जब सबने जाकर देखा तो भगीरथ उसी नाली में पड़ा हुआ मिला। सब ने जब उठाया तो उसके नाक से खून निकलता हुआ देख उसे जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद भगीरथ का भतीजा राहुल पुत्र भगवानलाल धोबी ने अपनी चाची के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। डॉक्टर का कहना है कि ज्यादा खून बह जाने से, पानी और खून फेफड़ों में चले जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पारस देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या धारा 304 में मामला दर्ज किया।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.