भिलाई: एसडीआरएफ की टीम ने शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला।अमलेश्वर और पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाले उरला नाले में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे 23 वर्षीय शिवनाथ कुमार नहाने के बि, कूद गया। बारिश की वजह से नाले में उफान होने से युवक गहराई में पहुंचा और डूब गया। जब वह 10 मिनट तक पानी से बाहर नहीं निकला को पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने करीब 20 घंटे बाद सुबह 9 बजे शव को घटना स्थल से सौ मीटर दूर खोज निकाला। इसके बाद शव का पीएम कराया गया और परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक अपने ऑटो से सब्जी ट्रांसपोर्टेशन का काम करता था। वह शुक्रवार को अपने दो नाबालिग दोस्तों के साथ नहाने के लिए नाले में गया था।पूछताछ में घबराए नाबालिग, हत्या का भी शकमौके पर मौजूद दोनों नाबालिगों ने ही मृतक को नाले में डूबते हुए देखकर पुलिस को सूचना दी थी। घटना के बाद से दोनों घबरा गए हैं। दोनों को बयान के लिए बुलाया गया है। पूछताछ के बाद पूरी घटना को लेकर सही जानकारी सामने आएगी। शव की जांच करने पर पता चला है कि उसके सिर के पिछले हिस्से, चेहरे और गाल में गंभीर चोट के निशान है। शंका है कि नाले में पत्थर से टकराने की वजह से युवक को चोट लग गई होगी। पीएम रिपोर्ट से मौत का सही कारण भी पता चलेगा। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच कर रही है।

Comments are closed.