बीकानेर: सोमवार को हुई प्री-मानसुन की पहली बारिश में ही शहर के नाले उफान पर आ गए। मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर में जल भराव के संभावित क्षेत्रों एवं नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात के मौसम के मद्देनजर इस कार्य को मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा संसाधन बढ़ाए जाएं और इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग हो, इसके लिए निगम द्वारा अधिक से अधिक टीमें गठित की जाएं। यह टीमें अपने निर्धारित क्षेत्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। जिला कलक्टर ने सैटेलाइट अस्पताल, प्रताप बस्ती, भुट्टा चौराहा, पुरानी गिन्नाणी, लाइन पुलिस और सूरसागर क्षेत्र स्थित नालों का अवलोकन किया। सफाई की वर्तमान व्यवस्था पर असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।सूरसागर में आ रहा सीवरेज का पानी, होगी कानूनी कार्यवाहीधोबीधोरा की ओर बने एक मकान के सीवरेज का पानी सूरसागर में आने की शिकायत को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर इसका मुआयना किया। उन्होंने निगम आयुक्त को इसके खिलाफ सीआरपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूरसागर को गंदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.