दमोह: दमोह में कल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों के दल रवाना होने लगे हैं। स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बड़ी संख्या में इन कर्मचारियों को ईवीएम मशीन और अन्य दस्तावेज देकर उन्हें अपने तय मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया है। ये सभी मतदान कर्मी आज शाम शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे, ताकि सुबह समय से मतदान प्रारंभ हो सके। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत नगर पालिका दमोह के अलावा नगर पंचायत हिंडोरिया और पथरिया में मतदान होगा। पहले चरण में नगर पालिका दमोह एवं नगर पंचायत पथरिया और नगर पंचायत हिंडोरिया को मिलाकर कुल 66 वार्ड के पार्षदों के लिए वोट डाले जाएंगे। हैं।इन तीन नगरीय निकायों में एक लाख 28 हजार 267 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनके मतदान के लिए 157 मतदान केंद्र बनाए गए है। दूसरे चरण में नगर पालिका हटा, नगर परिषद तेंदूखेड़ा एवं नगर परिषद पटेरा में 13 जुलाई को मतदान होगा। सभी की मतगणना 18 जुलाई को की जाएगी।

Comments are closed.