नितिन गडकरी ने दी 5800 करोड़ से अधिक की सौगात, बोले- दो साल में एमपी का नेशनल हाइवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा
Dhar news : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आने वाले दो साल में मध्य प्रदेश का नेशनल हाइवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा, वे धार के बदनावर मे आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास में बोल रहे थे, उनकी इस घोषणा पर मच पर बैठे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों ने जोर से ताली बजाकर अभिवादन किया, गडकरी ने कहा मैं ऐसे हो बोलने वाला लीडर नहीं हूँ, जो कहता हूँ डंके की चोट पर पूरा करता हूँ।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज धार जिले के बदनावर में मध्य प्रदेश की 10 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी, उन्होंने 5800 करोड़ से अधिक लागत की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा मध्य प्रदेश को यह सौगात देने के लिए मैं पधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।
अमेरिका से अच्छा बनेगा MP का नेशनल हाई-वे रोड नेटवर्क
नितिन गडकरी ने कहा मध्य प्रदेश में हम एक साल में 3 लाख करोड़ रुपये की लागत का इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करेंगे, जिससे दिल्ली-मुंबई से जुड़ने की वजह से यहां इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनेंगे और रोजगार का निर्माण होगा। उन्होंने कहा मैं आप सबको यह विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले दो साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाई-वे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा।
मैं जो कहता हूँ डंके की चोट पर पूरी करता हूँ
उन्होंने कहा मैं जो घोषणा करता हूँ हवा में नहीं जाती, मैं फालतू घोषणा करने वाला लीडर नहीं हूँ, जो बात करूँगा वो डंके की चोट पर पूरा करके दूंगा, गडकरी की इस घोषणा पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य अतिथियों और जन समूह ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।
आने वाले 2 साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा
बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी “जो मैं कहता हूं वह डंके की चोट पर पूरा करके दिखाता हूं”@nitin_gadkari @OfficeOfNG @BJP4MP @KailashOnline #dhar #madhyapradesh pic.twitter.com/t0JdqIqEWt
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 10, 2025
डामर दाता किसान से लेकर स्मार्ट विलेज तक की बात..
धार में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पेट्रोल डीजल से अब हमें छुटकारा पाना चाहिए, कहा मध्य प्रदेश का किसान सम्पन्न और समृद्ध बनना चाहिए, बताया उनके द्वारा किए जा रहे नए इनोवेशन के बारे में@nitin_gadkari @OfficeOfNG… pic.twitter.com/rOKHetYmCb
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) April 10, 2025
कनेक्टिविटी से समृद्धि तक, विकसित मध्यप्रदेश का संकल्प…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज धार जिले के बदनावर क्षेत्र में ₹5800 करोड़ से अधिक लागत की 328 किलोमीटर लंबी 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।… pic.twitter.com/ruM83h3eHt
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 10, 2025

Comments are closed.