झालावाड़: झालावाड़ में शनिवार को कोरोना से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।झालावाड़ में शनिवार को कोरोना से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह निमोनिया से भी पीड़ित था। बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर 31 जुलाई को झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय पोरवाल ने बताया कि जिला अस्पताल में 31 जुलाई को असनावर क्षेत्र के डूंगरगांव निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को तबीयत खराब होने पर झालावाड़ अस्पताल लेकर आए। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया। इस दौरान उसका सैंपल भी लिया गया था। ऐसे में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसका कॉविड सैंपल लेने पर वह पॉजिटिव आया था। उसको निमोनिया की भी शिकायत थी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को शव सौंपा। जहां डूंगरगांव में प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी जिले में कोरोना से मौत होने के दो मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, शनिवार को कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट के अनुसार 8 मामले सामने आए हैं। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि एक की मौत हुई है। कोविड को लेकर अस्पताल में पूरी तैयारियां है। जांच तो प्रत्येक मरीज की करा रहे हैं।

Comments are closed.