नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर मोहाली स्थित पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) के बाहर बेरोजगार अध्यपकों का धरना लगातार जारी है। वीरवार को धरने पर बैठी एक युवती की हालत बिगड़ गई। वहीं, पीएसईबी की बिल्डिंग पर चढ़े दो अध्यापक 41 घंटे बीत जाने के बाद भी नीचे नहीं हुतरे हैं। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बेरोजगार अध्यापकों का धरना बीते नौ दिन से चल रहा है। वीरवार को धरने में शामिल अध्यापिका की तबीयत बिगड़ गई। दोपहर के समय युवती बेहोश हो गई और उसको फटाफट मोहाली के सिविल अस्पताल में भेजा गया।

Comments are closed.