आप की अदालत में दिनेश लाल यादव।
Aap Ki Adalat: भोजपुरी स्टार और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। निरहुआ के नाम से दुनिया भर में मशहूर दिनेश जहां अपनी एक्टिंग की बदौलत भोजपुरी के दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं तो वहीं एक्टर अपने बेबाक अंदाज और बयानों के चलते भी सुर्खियों में भी बने रहते हैं। निरहुआ ने पहली बार नेशनल टीवी पर मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह और खेसारी लाल जैसे अन्य भोजपुरी सितारों के शिष्टाचार के बारे में खुलकर बात की।
प्रश्न: यह पूछे जाने पर कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टॉप अभिनेताओं के लिए मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच वह किसे नंबर 1 मानते हैं। इस पर निरहुआ ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘मैंने इन दोनों भाइयों से कहा है कि शीर्ष तीन स्थान निरहुआ के लिए आरक्षित हैं और उन्हें चौथे और पांचवें स्थान के लिए लड़ना चाहिए।’
रजत शर्मा: आप इनमें से सबसे शरारती किसे मानते हैं?
निरहुआ: पवन सिंह पावर स्टार हैं। वह सबसे शरारती हैं। 2019 के चुनावों के दौरान जब मैंने पवन सिंह और खेसारी लाल के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जाने का फैसला किया तो एक हेलीकॉप्टर बुक किया गया था। मैं और पवन सिंह बैठे। पवन सिंह हेलीकॉप्टर उड़ाना चाहते थे, मैंने कहा, खेसारी आ रहा है। चॉपर लेना था पवन सिंह खड़े हो गए और पायलट को पीछे आने के लिए कहा, उन्होंने कहा मैं पावर स्टार हूं, मैं हेलिकॉप्टर उड़ाऊंगा।’ खेसारी ने कहा, ‘मैं नहीं जा रहा हूं और चले गए… फिर पवन सिंह ने पायलट से उड़ान भरने को कहा तो लोग कहते थे ये तो आज भी ऐसे ही हैं।’
रजत शर्मा: मैंने सुना है कि रवि किशन ही हैं जो सभी को ‘ज्ञान’ देते हैं? आप सभी को बताते हैं कि प्रोड्यूसर्स को कैसे हैंडल करना है?
निरहुआ: दरअसल, वह हम सबके बीच वे गुरु हैं। हम जब भी उनसे मिलते हैं तो कहते हैं, ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा।’

Comments are closed.