नीट यूजी परीक्षा से पहले NTA का बड़ा एक्शन, 122 टेलीग्राम-इंस्टाग्राम संदिग्ध अकाउंट होंगे ब्लॉक, फैला रहे थे पेपर लीक की अफवाह
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई को सिंगल शिफ्ट में देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा। पिछले साल पेपर विवाद के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम को लेकर कड़ी तैयारी कर रहा है। झूठे और भ्रामक दावों के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया है। गुरुवार को एनटीए की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 122 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान की गई है, जो पेपर लीक अफवाह फैला रहे थे।
एनटीए के रिपोर्टिंग पोर्टल पर 1500 से अधिक पेपर लीक के फर्जी दावे किए गए हैं। एग्जाम प्रोसेस की अखंडा बनाए रखने के लिए एजेंसी ने बड़ा कदम उठाया है। गलत सूचना फैलाने और अभ्यर्थियों को गुमराह करने की कोशिश करने वाले 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की गई है। दोनों प्लेटफॉर्म से इन चैनलों को तुरंत बंद करने को कहा गया है। ताकि इन्हें छात्रों के बीच झूठ और दहसत फैलाने के रोका जा सके।
साइबर अपराध को दी जाएगी इन अकाउंट्स की जानकारी
टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन ग्रुप और चैनलों को हटाने के साथ-साथ एडमिन की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को देना का आग्रह भी किया गया है। ताकि इसकी जांच के बाद जरूरी कार्रवाई हो सके।
छात्र और अभिभावक रहें सावधान
नीट यूजी परीक्षा में बस 3 दिन बाकी हैं। ऐसे में कुछ ठग पेपर लीक की झूठी अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों का सतर्क रहना जरूरी है। किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट के झांसे में न आएं। रोल नंबर, पासवर्ड, बैंक और पर्सनल डिटेल्स साझा न करें। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल https://neet.nta.nic.in/ पर विजिट करें। संदिग्ध दावों की रिपोर्ट एनटीए के पोर्टल पर करें।
संदिग्ध दावों की शिकायत के लिए यहाँ क्लिक करें

Comments are closed.