बरेली। फरीदपुर कस्बे में नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी देने वाले आरोपी नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, धार्मिक भावनाएं भड़काने और माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कस्बे के नासिर की टेलर की दुकान है। आरोपी बुधवार को कस्बे में एक ठेले पर बैठा था। इसी दौरान अपने दोस्तों के साथ उसने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की। मामले ट्विटर पर शिकायत की गई थी। गाली गलौज करते और धमकी देते उसका वीडियो वायरल होने के बाद फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। सरेआम नासिर ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी थी। नासिर ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और इस सभी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद से युवक फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था।

Comments are closed.