नेपाल बॉर्डर पर दे रहा था शराब की दावत, नौकर राजू को 24 घंटे में पकड़ लाई कपूरथला पुलिस पंजाब By On Jul 23, 2024 यह भी पढ़ें Samsung ने 11 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक ओवन मंगाए वापस, जानें… Aug 12, 2024 मोहम्मद शमी ने बना दिया अजीबो गरीब कीर्तिमान, तोड़ना तो दूर… Apr 26, 2025 कपूरथला की भुलत्थ पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से आरोपी नौकर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने मालिक को तेजधार हथियार से बुरी तरह से जख्मी करके उसका बाइक, आईफोन और चार हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया था। आरोपी नेपाल बॉर्डर पर अपनी बहन के घर पर छुपा था, पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो उस समय वह शराब के साथ दावत करने की तैयारी कर रहा था। … और पढ़ें Source link Like0 Dislike0 12565300cookie-checkनेपाल बॉर्डर पर दे रहा था शराब की दावत, नौकर राजू को 24 घंटे में पकड़ लाई कपूरथला पुलिसyes
Comments are closed.