नैचुरल ग्लो के लिए ट्राय करें ये Best Chemical Free Foundation, बिना किसी नुकसान के मिलेगी दमकती त्वचा
Best Chemical Free Foundation: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो मेकअप करते समय केमिकल्स से बचना चाहती हैं? केमिकल-फ्री फाउंडेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. खासकर इंडियन स्किन के लिए ये फाउंडेशन बहुत अच्छे माने जाते हैं. अगर आपकी स्किन सेंसिटिव और सॉफ्ट है, तो नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने फाउंडेशन आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. क्योंकि हमारी स्किन टोन और टेक्सचर बाकी देशों की तुलना में अलग होती है, इसलिए हमें ऑर्गेनिक फाउंडेशन इस्तेमाल करने पर ही जोर देना चाहिए. तो चलिए, जानते हैं कुछ बेहतरीन केमिकल-फ्री फाउंडेशन के बारे में.
Formal Salwar Suit For Women: एथनिक वियर में अपने ऑफिस लुक को करें अपग्रेड
इन Best Chemical Free Foundation से हाई कवरेज के साथ मिलेगा नैचुरल लुक
केमिकल-फ्री फाउंडेशन लेने से पहले हमें अपनी स्किन टाइप के बारे में मालूम होना चाहिए. हमेशा अपनी स्किन टोन से मैचिंग या फिर बस एक शेड ऊपर का फाउंडेशन चुनें. इससे आपको नैचुरल ग्लोइंग स्किन मिलेगी. फेस टोन से अलग शेड्स का फाउंडेशन लगाने से चेहरा भद्दा लगने लगता है. यहां हमने Best Organic Foundation के कुछ टॉप ऑप्शन को लिस्ट किया है. लिस्ट में मामाअर्थ, जस्ट हर्ब्स और Ruby’s Organics जैसे बेहतरीन ब्रांड के फाउंडेशन शामिल हैं. रेगुलर यूज के लिए आप ये स्किन-फ्रेंडली और नेचुरल फाउंडेशन ले सकती हैं.
1. Just Herbs Skin Tint
अगर आपको ज्यादा हैवी मेकअप पसंद नहीं, तो जस्ट हर्ब्स का यह स्किन टिंट ले सकती हैं. यह फाउंडेशन नहीं, बल्कि एक स्किन टिंट है, जो लाइट कवरेज देता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. इसमें कोई हार्श कैमिकल्स नहीं है. यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स से बना है. रेगुलर मेकअप के लिए आप इसे ले सकती हैं.
सन प्रोटेक्शन के लिए इस Natural Face Foundation में SPF 15+ दी गई है. इस टिंट को अप्लाई करने से स्मूद फिनिशिंग मिलेगी. यह टिंट डार्क स्पॉट्स को भी दूर करता है. इसमें ऑर्गेनिक और आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट्स हैं. Just Herbs Skin Tint Price: Rs 945
2. Mamaearth Glow Serum Foundation
लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए मामाअर्थ का ग्लो सीरम फाउंडेशन सबसे अच्छा माना जाता है. यह 12 घंटे का स्टे देता है. इसे लगाने के बाद आपको इंस्टेंट ग्लो मिलेगा. इस फाउंडेशन में कई सारे शेड्स हैं. अगर आप मेकअप के साथ स्किनकेयर चाहती हैं, तो इस Best Organic Foundation को ले सकती हैं. इसमें विटामिन सी और हल्दी का अर्क मिला है.
यह फाउंडेशन आपकी स्किन को ब्राइटन करता है और नैचुरल ग्लो देता है. लाइट टू मीडियम स्किन टोन वालों के लिए यह सूटेबल है. इसका सॉल्यूशन पैराबेन और टॉक्सिक कैमिकल्स फ्री है. Mamaearth Glow Serum Foundation Price: Rs 497
3. Seven Seas Oil Free Foundation
ओपन पोर और अनइवेन स्किन टोन वालों के लिए सेवन सीज़ का यह ऑयल फ्री फाउंडेशन उपयुक्त है. यह फाउंडेशन एकदम नैचुरल कवरेज देता है. अगर आपको कैमिकल-फ्री और क्रूएल्टी-फ्री मेकअप पसंद है, तो आप यह प्रोडक्ट ट्राय कर सकती हैं. इस Best Organic Foundation का टेक्सचर क्रीमी है. यह इंस्टेंट ग्लो देता है. इसे अप्लाई करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेटड लगेगी.
इसमें फुल कवरेज के साथ ल्युमिनस फिनिशिंग मिलती है. इसका फॉर्मूलेशन लिक्विड है. मीडियम से डस्की स्किन टोन वाले इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फाउंडेशन स्किन को ड्राई नहीं करता. Seven Seas Oil Free Foundation Price: Rs 224
यह भी पढ़ें: Best Organic Skincare Brands for 2025 हेल्दी स्किन के लिए जरूर आजमाना चाहिए ये टॉप 5 स्किनकेयर ब्रांड
4. Ruby’s Organics Skin Tint Mattifying Foundation
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो रुबी ऑर्गेनिक्स का यह मैटीफाइंग फाउंडेशन आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें एलोवेरा, जोजोबा ऑयल और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट हैं, जो स्किन को ऑयल-फ्री और हेल्दी बनाते हैं. इस फाउंडेशन में इंडियन स्किन टोन के हिसाब से 7 अलग-अलग शेड्स हैं. आर्गन और जोजोबा ऑयल जैसे मिश्रण से इस Best Chemical Free Foundation को बनाया गया है.
ट्रांसफर रेजिस्टेंट होने की वजह से यह फाउंडेशन लॉन्ग लास्टिंग रहता है. इसे आप हेल्दी स्किन के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं. इसे लगाने से आपकी स्किन सुपर ग्लोइंग दिखेगी. यह स्किन को सांस लेने देता है. Ruby’s Organics Skin Tint Mattifying Foundation Price: Rs 1402
5. Forest Essentials Skin Tint Foundation
फोरेस्ट इंसेंसियल्स एक इंडियन कॉस्मेकिट ब्रांड है, जो केमिकल-फ्री और स्किन-फ्रेंडली मेकअप प्रोडक्ट्स बनाता है. इसका स्किन टिंट फाउंडेशन स्किन पर हल्का रहता है और स्मूद फिनिश देता है. अगर आपको बिल्कुल नेचुरल ग्लोइंग फेस जैसा मेकअप लुक चाहिए, तो आप इस फाउंडेशन को अप्लाई कर सकती हैं. यह Best Organic Foundation पैराबेन और सिलिकॉन-फ्री है.
इसका टेक्सचर लाइटवेट और लॉन्ग-लास्टिंग है. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह बिल्कुल सेफ है. इसमें आपको इंडियन स्किन टोन के हिसाब से 3 शेड्स मिल जाएंगे. इसकी पैकेजिंग भी काफी क्लासी लगती है. Forest Essentials Skin Tint Foundation Price: Rs 3250
Best Chemical Free Foundation में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
Comments are closed.