जबलपुर: रेल प्रशासन के द्वारा भुसावल और जलगांव रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 4 दिसंबर को कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के मुताबिक जबलपुर मंडल की ट्रेन 02132 जबलपुर से पुणे जाने वाली और 02131 पुणे से वापस आने वाली ट्रेन 4 और 5 दिसंबर को नहीं चलेगी।रीवा से राजकोट के बीच जबलपुर होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 22938 और कटनी से भुसावल के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी नंबर 11127 एवं 11128 को चार और पांच दिसम्बर को निरस्त किया गया है। इसी तरह छपरा से सूरत के बीच चलने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस भागलपुर से सूरत जाने वाली ट्रेन नंबर 22948 और ट्रेन नंबर 20934 दानापुर से उधना जाने वाली ट्रेन 4 दिसंबर को जबलपुर स्टेशन नहीं आएगी।

Comments are closed.