गौतम बुद्ध नगर: नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह चोर रेकी करने के बाद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। साथ ही उसने अपने पड़ोसी के घर के ताले की दूसरी चाबी बनाकर उसके घर में भी चोरी की थी।पुलिस ने चोरी के गहने बरामद कर लिए हैं।नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना सेक्टर 31 के पास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसका नाम आफताब है जो निठारी सेक्टर 31 का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के सोने व चांदी के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है।पड़ोसी के घर में की थी चोरीदरसअल, यह बड़े ही शातिर किस्म का चोर है। यह निठारी में रहा करता था, तब अपने पड़ोस में रहने वाले यूनुस खान के घर के ताले की दूसरी चाबी बनवा ली और उस चाबी से 20 और 21 अक्टूबर को सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिया।पीड़ित ने दर्ज कराया था केसघरवालों को चोरी के बारे में कुछ दिन बाद पता चला तो इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान आफताब को गिरफ्तार कर लिया।थाना सेक्टर 20 प्रभारी ने बताया कि आज एक शातिर चोर आफताब को गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

Comments are closed.