चूरू जिले की साहवा पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के शातिर 10 साल से फरार आरोपी को सोमवार देर रात झुंझुनूं जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया है।चूरू जिले की साहवा पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के शातिर 10 साल से फरार आरोपी को सोमवार देर रात झुंझुनूं जिले के एक गांव से गिरफ्तार किया है। फरारी के दौरान आरोपी जगननाथपुरी, काशी, अयोध्या, द्वारका, पुष्कर, हरिद्वार, जामनगर गुजरात और वृंदावन में साधु का भेष बनाकर घूमता रहा था। अभी वह जोधपुर के पास एक शिव मंदिर में पुजारी का काम करता था।साहवा थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2012 में धीरवास बड़ा निवासी तिलोकचन्द के बेटे को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम धोलाखेड़ा उदयपुरवाटी झुंझुनूं निवासी बुधराम उर्फ रामपाल उर्फ सतपाल जाट (34) ने तीन लाख रुपए लिए थे। जिसके बाद आरोपी ने परिवादी के बेटे को न तो नौकरी लगाया और न हीं रुपए वापस दिए। इस पर आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में तारानगर पुलिस थाना में ठगी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। अपने परिजनों के संपर्क में भी नहीं आया।प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 साल तक फरारी में वह जगननाथपुरी, काशी, अयोध्या, द्वारका, पुष्कर, हरिद्वार, जामनगर गुजरात व वृंदावन में साधु का भेष बनाकर घूमता रहा था। वहीं, आरोपी गत छह सात महीने से जोधपुर के लूणी गांव के रोहिचा ग्राम पंचायत के शिव मंदिर में पूजा पाठ करता और कथा वाचन करता था। रविवार शाम को ही आरोपी गांव आया था। पुलिस भी आरोपी की तलाश में लगातार गांव में पता कर रही थी। सोमवार शाम को सूचना मिली कि आरोपी गांव आया हुआ है। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव धोलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में साहवा थानाधिकारी सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सोमवीर, कॉन्स्टेबल रोहताश कुमार, महेन्द्र कुमार व राजेश कुमार आदि मौजूद थे

Comments are closed.