
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 18 जून को महिला टीम के लिए 2025-26 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 17 प्लेयर्स को जगह मिली है। वहीं लेफ्ट आर्म पेसर ब्री इलिंग और बल्लेबाज बेला जेम्स इन दो नए खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी हेली जेनसेन और मौजूदा कप्तान सोफी डिवाइन की जगह की भरपाई करेंगी। सोफी डिवाइन ने 17 जून को वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह अब न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में खेलेंगी।
ब्री इलिंग और बेला जेम्स का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
21 वर्षीय इलिंग ने 2022 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्याद विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने हालिया घरेलू सीजन में सभी फॉर्मेट को मिलाकर टीम के लिए कुल 29 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें इसी साल न्यूजीलैंड महिला टीम के लिए मार्च में T20I और वनडे में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने अब तक तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं, वहीं टी-20 इंटरनेशनल में वह इतने ही मैचों में 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं।
महिला बल्लेबाज बेला जेम्स की बात करें तो उन्होंने भी पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैच खेला था। इसी टीम के खिलाफ उन्होंने इस साल मार्च में एक T20I खेला था। जेम्स ने अब तक दो वनडे मैचों में 51 रन और एक टी-20 मैच में 14 रन बनाए हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए काफी समय तक इतंजार करना पड़ा।
हेड कोच बेन सॉयर ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होने के बाद क्या कहा?
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होने के बाद हेड कोच बेन सॉयर ने कहा कि ब्री इलिंग ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। चमारी अट्टापट्टू जैसी विश्व स्तरीय बल्लेबाज के खिलाफ जिस तरह से उसने प्रदर्शन किया, उससे पता चलता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार हैं। बेला घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही हैं और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी – सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इज़ी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, ब्री इलिंग, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रैन जोनास, जेस केर, मेली केर, रोज़मेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुह

Comments are closed.