पीलीभीत: पीलीभीत जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पीलीभीत से खटीमा जा रही थी बसजिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र के हुलकारी ढकिया गांव निवासी सर्वजीत सिंह किसी काम से जिला मुख्यालय आ रहे थे। इस दौरान अड़वारा गांव के पास पीलीभीत से खटीमा जा रही एक रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस दौरान मौका पाकर बस चला रहा ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में लिया गया है। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.