एक से लेकर तीन महीने तक के बेबी अक्सर चिड़चिड़े होकर रोते हैं। पेट भरा होने के बाद भी बच्चा अगर लगातार रो रहा है तो इसका कारण कुछ तकलीफ हो सकती है। ऐसे में तकलीफ दूर करने के अलावा बच्चे को चुप कराना भी जरूरी होता है। जो बच्चे कुछ दिन या महीने को होते हैं, अगर वो रोते हैं तो उन्हें चुप कराना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में डॉक्टर की ट्रिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वो खास तरीके से बच्चे को उठाकर चुप करा रहा है।
रोते बच्चे को कैसे कराएं चुप
छोटे बच्चों को आसपास की समझ नहीं होती ऐसे उन्हें खिलाकर या हंसाकर चुप नहीं कराया जा सकता है। लेकिन अगर गोद में लेने के खास तरीके को अपनाएं तो बच्चे फौरन चुप हो जाते हैं। जानें क्या है वो ट्रिक।
सबसे पहले बच्चे को गोद में लें और उसे सीने से ना लगाकर हाथों पर पेट के बल टिका लें।
इस दौरान ध्यान रखें कि बच्चे की गर्दन को हाथों से पूरा सपोर्ट दिया जाए।
दोनों हाथों को समेटकर हथेलियों से पकड़ लें और पेट और सीने को हाथ पर टिकाएं।
ऐसी पोजीशन बनाएं कि बच्चे की पीठ आप देख सकें।
अब छोटे बच्चे के हिप को हथेलियों से पकड़ें और हल्का सा हिलाएं। हल्के हाथों से हिलाने से बच्चा फौरन चुप हो जाता है।
बच्चे को चुप कराने की ये ट्रिक काफी सारे चाइल्ड स्पेशलिस्ट बताते हैं। जिससे बच्चे को रिलैक्स मिलता है और वो रोना बंद कर देता है।

Comments are closed.