
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये धांसू सीरीज
ओटीटी पर अश्लीलता और गाली से भरपूर कई सीरीज आ चुकी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है। वहीं कुछ अपनी सरल कहानी और बेहतरीन स्क्रीनप्ले की वजह से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है। आज हम जिस सीरज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें कोई खूब-खराबा नहीं है फिर भी इसकी कहानी इतनी शानदार है कि आपका दिल जीत लेगी। 7 मार्च को रिलीज हुई इस सीरीज ने दो हफ्ते में ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया और ट्रेंड करने लगी। लोगों के बीच ये सीरीज जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है और सोशल मीडिया पर इसके नए सीजन की भी मांग हो रही है।
ओटीटी पर इस सीरीज ने किया कब्जा
‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी बेहतरीन सीरीज तो सभी ने देखी है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला है। अब ऐसी ही एक और सीरीज आ चुकी है, जिसने ओटीटी पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों-दिमाग पर भी कब्जा कर लिया है। कहानी में न ही खून-खराबा और न ही अश्लीलता को बढ़ावा दिया है। गांव पर बनी सरल और मजेदार कहानी बॉलीवुड स्टार्स को भी बहुत पसंद आ रही है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘दुपहिया’ जो ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। 9 एपिसोड्स की इस सीरीज ने ओटीटी पर दस्तक देते ही धमाका कर दिया।
गांव की कहानी ने जीता दिल
‘दुपहिया’ कॉमेडी और इमोशन से भरपूर है, जिसकी कहानी बिहार के धड़कपुर गांव पर आधारित है। जहां 24 सालों में कभी क्राइम नहीं होता है, लेकिन जब क्राइम-फ्री गांव का रिकॉर्ड मिलने वाला होता है तो दुपहिया चोरी हो जाती है। ऐसे में सभी लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए आगे आते हैं। वहीं इस सीरीज के अंत में दहेज प्रथा को लेकर भी बहुत प्यारा मैसेज दिया गया है जो लोगों को जागरूक करता है। इस सीरीज में स्पर्श श्रीवास्तव, रेणुका शहाणे, गजराज राव, भुवन अरोड़ा और शिवानी रघुवंशी जैसे सितारे हैं। ‘दुपहिया’ सीरीज का डायरेक्शन सोनम नायर ने किया है और आईएमडीबी पर इसे रेटिंग 10 में से 7.4 मिली है।
