न कोई जिम और न ही कसरत, सारी उम्र पीते रहे शराब, फिर भी 89 साल की उम्र में बोले सुपरस्टार- ‘बूढ़ा नहीं जवान हूं’

धर्मेंद्र
बॉलीवुड सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी हसीन जिंदगी जीते हैं। चिलचिलाती गर्मी में स्विमिंग पूल की दोपहर, चढ़ती सर्दी में घास के मैदान में धूप सेकना और बारिश के दौर में फार्म हाउस में जानवरों के बीच समय बिताना धर्मेंद्र की जिंदगी का हिस्सा हैं। सुंदर कद-काठी और सुडौल छरहरे बदन के लिए कभी दुनिया दीवानी थी और हॉलीवुड सितारों से उनकी तुलना होती थी। आज भी धर्मेंद्र को बॉलीवुड के टॉप-10 सर्वकालीन हैंडसम हीरोज में गिना जाता है। धर्मेंद्र जिस दौर के सुपरस्टार रहे हैं तब जिम का कॉन्सेप्ट नहीं था और अगर था भी तो बॉलीवुड के हीरोज इससे अछूते रहे। इसके बाद भी धर्मेंद्र सारी उम्र शराब पीते रहे और खूब काम किया। अपने संयमित जीवन के कारण ही धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया के वैश्विक पटल पर अपने अमिट हस्ताक्षर कर पाए। बीते रोज धर्मेंद्र ने ‘विश्व योग दिवस’ पर 89 साल की उम्र में ये ऐलान किया कि ‘वे बूढ़े नहीं जवान हैं।’
नेचर के करीब रहते हैं धर्मेंद्र
देशभर के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में जब कपिल शर्मा आए थे तो उन्होंने एक बात कही थी। कपिल कहते हैं कि मैं अब अपना समय किसी लड़ाई झगड़े या गॉसिप की जगह धरम जी (धर्मेंद्र) की तरह करूंगा, जैसे वो करते हैं।’ इसके बाद कपिल धर्मेंद्र की मिमिक्री करते हुए कहते हैं, ‘दोस्तो ये मेरे खेत में सीताफल हुआ है इसे मैं खाऊंगा। तो ऐसे करना है… बिना बात किसी से झगड़े में नहीं उलझना है।’ ये इस बात का भी सबूत है कि धर्मेंद्र का बीता दशक नेचर के करीब उनके फार्महाउस में बीता है। लोनावला में धर्मेंद्र का एक आलीशान फार्महाउस है जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस फार्महाउस में ही धर्मेंद्र अपने ब्लॉग्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं। यहां फॉर्म के पशुओं के साथ अक्सर दिखने वाले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल अपने पिता की ड्रिंकिंग हैबिट पर भी खुलकर बात कर चुके हैं। कपिल शर्मा के शो में आए सनी देओल ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, ‘मेरे पापा का ये है कि वो अक्सर ही हमें बोलते रहते हैं कि आओ हमारे साथ बैठो और दोस्त समझो। तो उनका ये है कि वो एकाध ड्रिंक्स ले लेते हैं। तो मैं बोलता हूं कि पापा मैं आपको दोस्त समझूंगा और कुछ बात बताऊंगा और फिर आप पापा बन जाते हो, डांटने लगते हो।’ धर्मेंद्र हमेशा ही एक कूल मस्क्यूलाइन फिगर रहे हैं जो सिनेमा के कलाकारों को भी गहराई से प्रभावित करता रहा है।
बॉलीवुड के सभी कलाकार हैं मुरीद
पंजाब के एक छोटे से गांव ‘सहनेवाल’ में धर्मेंद्र का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। गांव में ही बचपन बीता और यहीं के स्कूल से शुरुआती पढ़ाई हुई। इसके बाद धर्मेद्र अपनी 12वीं की पढ़ाई के लिए फगवाड़ा के रामगृह कॉलेज आ गए। इसके बाद शुरू हुआ मुंबई में फिल्मी दुनिया का सफर। साल 1960 में धर्मेंद्र ने अपनी पहली फिल्म ‘जितने दूर उतने पास’ की और अब तक 325 से ज्यादा फिल्मों में किरदार निभा चुके हैं। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं जो सिनेमा की धरोहरों में से एक बन गईं जिनमें ‘फूल और पत्थर’, ‘जुगनू’, ‘राजा जानी’ और ‘लोफर’ शामिल हैं। इसके साथ ही कई बेहतरीन फिल्में जैसे ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’, ‘बॉयफ्रेंड’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘हकीकत’, ‘सूरत और सीरत’, ‘बंदिनि’, ‘ममता’, ‘घर का चिराग’, ‘अनुपमा’, ‘कहानी किस्मत की’ और ‘यादों की बारात’ शामिल हैं। अपनी सरल सुलझी और ग्लैमरस जिंदगी जीने वाले धर्मेंद्र अपने करोड़ों फैन्स के चहेते बने रहे। लेकिन अपने फिल्मी सफल करियर और निजी जिंदगी में कमाल कर देने वाले धर्मेंद्र को फिल्मी दुनिया के कलाकार भी अपना प्रेरणा का स्त्रोत मानते रहे। सलमान खान, संजय दत्त, अजय देवगन, शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन जैसे सितारे उनके आज भी मुरीद हैं।
पारिवारिक पटल पर भी सफल रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र न केवल अपनी शानदार जिंदगी, फलक चूमती शोहरत से भरा करियर और आलीशान पर्सनालिटी बरकारर रखने में सफल रहे बल्कि उन्होंने अपने बच्चों को भी फिल्मी दुनिया में स्टार बना दिया। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ही फिल्मी दुनिया के सितारे हैं। साथ ही उनकी बेटी ईशा देओल भी दर्जनभर से ज्यादा फिल्मों में हीरोइन रह चुकी है। धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल भी पंजाबी सिनेमा के एक चमकते सितारे रहे हैं लेकिन 23 अक्तूबर 2015 को हत्या कर दी गई थी।

Comments are closed.