गुना: पीछे बंद पड़ा स्कूल।जिले में शिक्षा व्यवस्था के हाल बेहाल हैं। यह बात उस समय सही साबित हुई, जब निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर को ही स्कूल बंद मिला। उन्होंने प्रिंसीपल को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने बमोरी इलाके के कई अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षण भी किया।बता दें कि कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए बुधवार को बमोरी इलाके में भ्रमण पर निकले थे। उन्होंने ग्राम पंचायत सिरसी स्थित शासकीय एकीकृत शाला माध्यमिक विद्यालय नयागांव स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल बंद मिला। न तो प्रिंसिपल स्कूल पह्यनचे थे और ही शिक्षक। कलेक्टर ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इस दौरान प्रधानाध्यापक रामसिंह भूरिया को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही माध्यमिक शिक्षक लक्ष्मी चिड़ार, माध्यमिक शिक्षक शकरनलाल सहरिया, प्राथमिक शिक्षक राम कल्याण बैरागी, प्राथमिक शिक्षक रेखा बैरागी तथा प्राथमिक शिक्षक महेश कुमार कसेरा की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।अमृत सरोवर तालाबों का निरीक्षणकलेक्टर ने गुना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत करीली, नयागांव, सिरसी, कलेचरी का भ्रमण किया गया। इस दौरान अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। ग्राम पंचायत कारीली के ग्राम चिड़रउ में तालाब का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से चर्चा कर उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन के हितग्राहियों व आयुष्मान कार्ड आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना गौरव खरे उपस्थित रहे।

Comments are closed.