न विवियन न ही करणवीर तो कौन है बिग बॉस 18 का सबसे ज्यादा वोट पाने वाला कंटेस्टेंट? नाम जानकर लगेगा झटका
कौन है बिग बॉस 18 का हाईएस्ट वोटेड कंटेस्टेंट?
बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पिछले दिनों घरवालों के बीच खूब उथल-पुथल देखने को मिली। अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी जहां फिजिकल फाइट में उलझ गए तो वहीं चुम दरांग और चाहत पांडे के बीच भी खूब बवाल हुआ। बिग बॉस 18 अब अपने उस पड़ाव पर है, जहां कंटेस्टेंट खुद को जमाए रखने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच शो में एक ऐसा उलट-फेर देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। ये उलट-फेर शो की वोटिंग को लेकर देखने को मिला है, जो काफी चौंकाने वाला है।
किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?
बिग बॉस के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के बारे में बताया। इस दौरान बिग बॉस की ओर से जो खुलासा किया गया वह विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा सहित अन्य घरवालों के लिए भी काफी चौंकाने वाला रहा। बिग बॉस ने खुलासा किया कि विवियन या करणवीर नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी शो के वो कंटेस्टेंट हैं जो इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर रहे। ये सुनकर जहां बाकि के घरवाले चौंक गए तो वहीं दिग्विजय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बिग बॉस ने वोटिंग ट्रेंड्स का किया खुलासा
बिग बॉस कहते हैं- ‘प्रकृति का नियम है बदलाव। टाइम गॉड रजत दलाल ने इस हफ्ते की टाइमलाइन में कुछ बदलाव किया है। अब जब बदलाव की बात हो ही रही है तो मैं भी एक बड़ा बदलाव करना चाहता हूं। मैं आप सबको पहली बार वोटिंग ट्रेंड्स के बारे में बताता हूं। ये जानकारी आप सबको मेरी तरफ से है। दिग्विजय जिन्हें इस हफ्ते टाइम गॉड रजत ने बचाया है, वह वोटिंग लिस्ट में पहले दो कंटेस्टेंट्स में से एक थे। इसका मतलब ये है कि वह पहले से ही सुरक्षित थे।’
दिग्विजय को मिले सीजन के सबसे ज्यादा वोट
वहीं सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, दिग्विजय राठी को इस सीजन में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। यानी वोटिंग ट्रेंड्स के मामले में उन्होंने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को भी पीछे छोड़ दिया है, जो टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। दिग्विजय राठी को काफी सपोर्ट मिल रहा है। इससे पहले वह स्प्लिट्सविला 15 में नजर आए थे, जहां वह शो के फिनाले तक तो पहुंचे, लेकिन पार्टनर कशिश के चलते शो में आगे नहीं बढ़ सके। उन्होंने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और अपने दमदार खेल से अब सबको इंप्रेस कर रहे हैं।

Comments are closed.