
अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh: IPL 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है। पंजाब की टीम अपने घर में कोलकाता को हराने के इरादे से उतरेगी ताकि जीत की पटरी पर वापस लौट सके। लगातार 2 जीत के साथ सीजन का आगाज करने वाली पंजाब की टीम 5 मैच अब तक खेल चुकी हैं, जिसमें 3 में उसे जीत मिली है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में हैदराबाद के घर में 245 रन बनाने के बावजूद पंजाब की टीम हार गई थी, ऐसे में आज श्रेयस अय्यर की टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
अर्शदीप कीर्तिमान रचने से 2 विकेट दूर
घर में आज पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का दारोमदार जहां श्रेयस अय्यर जैसे स्टार बल्लेबाजों के कंधों पर होगा वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर रहेगी। कोलकाता के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह के निशाने पर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड भी होगा। दरअसल, अर्शदीप पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की दहलीज पर हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। कोलकाता के 2 बल्लेबाजों का शिकार करते ही वह पीयूष चावला को पछाड़ते हुए पंजाब किंग्स की ओर से IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। पंजाब के लिए पीयूष चावला ने 87 IPL मैचों में सबसे ज्यादा 84 विकेट चटकाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद 26 साल के अर्शदीप ने 70 मैचों में ही 83 विकेट लेने का कारनामा किया है। संदीप शर्मा 73 विकेट के साथ पंजाब की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पंजाब किंग्स की ओर से IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- पीयूष चावला- 84
- अर्शदीप सिंह- 83
- संदीप शर्मा- 73
- अक्षर पटेल- 61
- मोहम्मद शमी- 58
अर्शदीप सिंह ने साल 2019 में पंजाब की ओर से IPL डेब्यू किया था और तब से ही वह इस टीम का हिस्सा हैं। वह IPL 2025 में पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन उन्होंने 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता के खिलाफ वह 2 विकेट लेकर पंजाब के हाईएस्ट विकेट टेकर गेंदबाज बनेंगे या फिर फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

Comments are closed.