
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने 6 रनों की करीबी जीत हासिल करने के साथ पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम किया। आरसीबी की खिताब मैच में भिड़ंत पंजाब किंग्स की टीम से थी, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स एक समय टारगेट का काफी शानदार तरीके से पीछा कर रही थी, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने बीच के ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के साथ मुकाबले में ना सिर्फ अपनी टीम की वापसी कराई बल्कि जीत भी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जोश इंगलिस और श्रेयस अय्यर का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाना पंजाब को पड़ा भारी
पंजाब किंग्स की टीम जब फाइनल मुकाबले में 191 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे तो उनकी ओपनिंग जोड़ी ने 43 रनों की साझेदारी की जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जोश इंगलिस काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए और लगातार बड़े शॉट खेलकर टीम को इस मुकाबले में बनाए रखे हुए थे। इंगलिस को 39 के स्कोर पर जब क्रुणाल पांड्या ने अपना शिकार बनाया तो उस समय पंजाब किंग्स की टीम का स्कोर 72 रन था वहीं इसके ठीक बाद 79 के स्कोर पर पंजाब किंग्स की टीम ने अपना तीसरा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में गंवा दिया जो एक बड़ा झटका था। इसके बाद पंजाब की टीम पर जहां दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी ने यहां से उन्हें वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया।
फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को टारगेट का पीछा करते हुए लगे ये 2 बैक टू बैक झटके इस मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ जिसमें उनके लिए ये ट्रॉफी को गंवाने वाला पल भी साबित हुआ। हालांकि इसके बाद शशांक सिंह ने 61 रनों की पारी तो खेली लेकिन वह अपनी टीम को 6 रनों की हार से बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके।
क्रुणाल पांड्या ने अपने आईपीएल करियर में जीती चौथी ट्रॉफी
आरसीबी को फाइनल मैच में जीत दिलाने में अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की भूमिका सबसे अहम देखने को मिली जिसमें उन्होंने इस सीजन अहम मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। फाइनल मैच में जब पंजाब किंग्स 191 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी तो उसमें क्रुणाल ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ 17 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए जो मुकाबले की अहमियत को देखते हुए महत्वपूर्ण साबित हुए। क्रुणाल ने इस मैच में जोश इंगलिस के अलावा प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया।
ये भी पढ़ें
कप्तान रजत पाटीदार ने पहली ही बार में जीत लिया आईपीएल, रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंचे
IPL 2025 Purple Cap: इस धाकड़ गेंदबाज के सिर सजी पर्पल कैप, 15 मैच में झटके 25 विकेट

Comments are closed.