
युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि आईपीएल में किसी टीम ने 111 रनों के छोटे से स्कोर को भी बचा लिया हो। पहली बार आईपीएल के इतिहास में ऐसा देखने के लिए मिला। जहां 250 से ज्यादा रनों का स्कोर भी सुरक्षित ना हो, वहां पर 111 रन बचा लेना, काबिलेतारीफ है। इस बीच एक हारे हुए मैच को जीत में बदलने की क्षमता जिस खिलाड़ी में थी, वो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने मैच में जान झोंक दी। एक ओवर ही ओवर में लगातार दो बॉल पर दो विकेट लेकर चहल ने मैच को पूरी तरह से पंजाब की ओर पलट दिया। एक बार तो वे हैट्रिक पर आ गए थे, लेकिन इससे चूक गए।
युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में झटके चार विकेट
युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवर के कोटे में केवल 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। उनके एक ओवर में तो आंद्रे रसेल ने दो छक्के और एक चौका मार दिया था। तब लगा कि मैच केकेआर की ओर चला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। चहल ने पारी के 12 ओवर की तीसरी बॉल पर पहले रिंकू सिंह को आउट किया। जो नौ बॉल पर 2 रन बना चुके थे और उसकी अगली ही बॉल पर रमनदीप सिंह को शून्य पर आउट कर दिया। ये दोनों ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो केकेआर को मैच जिता सकते थे, लेकिन इन दोनों के पवेलियन वापस जाने से मुकाबला पंजाब की ओर मुड़ गया।
चहल ने आठवीं बार आईपीएल के एक मैच में लिए चार विकेट
ये आठवीं दफा है, जब युजवेंद्र चहल ने एक ही पारी में चार विकेट लिए हों। अब इस मामले में सुनील नारायण के बराबर पहुंच गए हैं। सुनील ने भी अब तक आईपीएल में आठ बार चार विकेट लिए हैं। चहल ने लसिथ मलिंगा को पीछे कर दिया है, जिन्होंने सात बार ये कारनाम किया है। इन आठ बार में चहल ने तीन बार तो केकेआर के ही खिलाफ चार विकेट एक पारी में लिए हैं। चहल अब तक केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 33 विकेट चटका चुके हैं। चहल ने पंजाब के खिलाफ भी 32 विकेट लिए हैं, जिसके लिए वे इस साल खेल रहे हैं।
चहल को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
अपनी टीम को हारे हुए मैच में वापसी कराकर जीत दिलाने वाले युजवेंद्र चहल को ही इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया है। उनके कमाल के खेल की बदौलत ही पंजाब किंग्स ने फिर से अंक तालिका में टॉप 4 में एंट्री कर ली है। इस मैच से पहले तक पंजाब की टीम छठे स्थान पर चली गई थी, लेकिन इस जीत के बाद अब आठ लेकर पंजाब की टीम ने चौथे नंबर की कुर्सी सुरक्षित कर ली है। अब चहल टीम के नए मैच विनर हैं, आने वाले मैचों में भी उन पर नजर रहने वाली है।
