पंजाब के पठानकोट में बड़ा हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार छह युवक नगर में गिरने से दो की मौत की खबर है। चार अन्य घायल हैं। बुधवार देर रात पठानकोट के काठवाला नहर पुल के पास यह हादसा हुआ है। जन्मदिन की पार्टी करके सभी युवक गाड़ी से लौट रहे थे। गाड़ी जब काठवाला नहर के पास पहुंची तो अचानक अनयंत्रित होकर नहर में गिर गई।

Comments are closed.