पठानकोट से जगराओं जा रही पंजाब रोडवेज की एक बस वीरवार दोपहर करीब एक बजे हाईवे पर खड़े कंक्रीट मिक्सर डम्पर से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार चालक समेत 20 यात्री घायल हो गए। इस में 60 यात्री सवार थे। सड़क सुरक्षा बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को टांडा और दसूहा के सरकारी, लाइफ केयर फार्मा और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।

Comments are closed.