
ऋषभ पंत और शुभमन गिल
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज हो चुका है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़े। वहीं, दूसरे दिन पहले सेशन में ऋषभ पंत ने भी सैकड़ा जड़ते हुए इतिहास रचा। इस तरह पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए। पंत ने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ा। पंत के शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद ऋषभ पंत भी आउट हो गए।
23 साल बाद दोहराया गया इतिहास
जायसवाल और गिल के बाद पंत ने जैसे ही अपना सैकड़ा पूरा किया तो इंग्लैंड की सरजमीं पर बहुत बड़ा कारनामा दर्ज हो गया। दरअसल, लीड्स में 3 भारतीय बल्लेबाजों के शतक से इंग्लैंड की धरती पर 23 साल पुराने इतिहास की पुनरावृत्ति हो गई है। दरअसल, इंग्लैंड में 23 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब टेस्ट मैच की एक पारी में भारत की ओर से तीन या उससे ज्यादा शतक देखने को मिले हैं। इससे पहले साल 2002 में ऐसा कारनामा देखने को मिला था। तब राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच की एक पारी में सेंचुरी जड़ी थी। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार है जब विदेशी धरती पर टेस्ट मैच की एक पारी में भारत की ओर से लगे तीन या उससे ज्यादा शतक लगे हैं।
विदेशी धरती पर टेस्ट मैच की एक पारी में भारत की ओर से लगे तीन या उससे ज्यादा शतक
- सुनील गावस्कर (172), क्रिस श्रीकांत (116) और मोहिंदर अमरनाथ (138) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
- नवजोत सिंह सिद्धू (111), सचिन तेंदुलकर (143) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (126) बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 1997
- राहुल द्रविड़ (148), सचिन तेंदुलकर (193) और सौरव गांगुली (128) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2002
- वीरेंद्र सहवाग (180), राहुल द्रविड़ (146) और मोहम्मद कैफ (148*) बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट, 2006
- दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) और सचिन तेंदुलकर (122*) बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2007
- यशस्वी जयसवाल (101), शुभमन गिल (144*) और ऋषभ पंत (105*) बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2025

Comments are closed.