
विजिलेंस ब्यूरो पठानकोट की ओर से आरटीओ कार्यालय में सोमवार को दबिश दी गई। ऐसे में विजिलेंस की रेड देख आरटीओ कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। विजिलेंस डीएसपी पठानकोट सुखविंदर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे कार्यालय में दस्तावेजों की जांच करते हुए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई। वहीं, आरटीओ कार्यालय में काम करने वाले तीन कर्मचारी जिनमें वाहनों के ट्रायल संबंधी ट्रैक होल्डर दीपक, व्यावसायिक कर्मचारी विष्णु दत्त और गैर वाणिज्यिक कर्मचारी लोकेश शर्मा समेत कार्यालय के बाहर से तीन दुकानदारों को विजिलेंस ने शक के आधार पर हिरासत में लिया ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या बाहरी लोगों और आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी मिलीभगत करके रिश्वतखोरी के धंधे को अंजाम तो नहीं दे रहे।

Comments are closed.