
पठानकोट के हलका भोआ अधीन आती चौकी घरोटा में इंचार्ज रह चुके एएसआई तरसेम लाल की किसी व्यक्ति से पैसा मांगने संबंधी ऑडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने उस पर केस दर्ज करके सस्पेंड कर दिया है। एएसआई की पैसे मांगने वाली ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया। यह ऑडियो वायरल करने वाला और कोई नहीं बल्कि हलका भोआ के गांव जंगला का रहने वाला सरपंच ही है। यह वही सरपंच है जिसे कुछ दिन पहले डीएसपी ग्रामीण सुखजिंदर सिंह थापर ने गांव के बीच चौराहे में खड़ा कर अपमानित किया था।
