
पठानकोट के डल्हौजी रोड पर खड़ी दो कारों में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जालंधर निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह पठानकोट में एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आया था। जैसे ही खाना खाने के लिए धार्मिक स्थल में बैठा तो बाहर से एक व्यक्ति ने आकर बताया कि उसके कार के पहियों में आग लगी है। जब वह बाहर आया तो पास खड़ी कार भी आग की चपेट में आ चुकी थी। व्यक्ति ने प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है।

Comments are closed.