
पठानकोट के धीरा क्षेत्र के गांव लाडोचक्क में पिटबुल कुत्ते ने 13 साल के बच्चे को नोच डाला। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया। बच्चे को सिविल अस्पताल पठानकोट में भर्ती करवाया गया है। लाडोचक्क में कारपेंटर की दुकान करने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान उसे पड़ोस में एक घर से बच्चे के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। जब वह मौके पर गया तो उक्त घर में किराएदार परिवार द्वारा पाले पिटबुल कुत्ते ने बच्चे के सिर को अपने जबड़े में जकड़ रखा था। उसने लोगों की मदद से बच्चे को कुत्ते से चंगुल से छुड़वाया।
