पंजाब के सीमावर्ती जिला पठानकोट में एक बार फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। पठानकोट के बॉर्डर एरिया के गांव भगवाल में रात को ड्रोन एक्टिविटी हुई है। हालांकि जांच में सामने आया कि यह ड्रोन नहीं बल्कि एयरक्राफ्ट था। इसके बाद इसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की तरफ से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। पठानकोट के सीमावर्ती क्षेत्र गांव भगवाल में ड्रोन गतिविधि दिखने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान अभी तक तक कुछ नहीं मिला है।

Comments are closed.