
पंजाब के पठानकोट के हलका भोआ अधीन पड़ते गांव मंगियाल में एक युवक के साथ मारपीट और नग्न कर वीडियो भी बनाया। आरोपियों ने उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में रजत कुमार को कुछ लोग पीटते हैं और उसके बाद उसके कपड़े उतार उसे जलील कर रहें हैं।
रजत के परिवार के सदस्य मोहित कुमार, नीलम देवी, सुरजीत कुमार, सुखराज और नीलम कौर ने बताया कि होली वाले दिन गांव के ही कुछ युवकों के साथ रजत का झगड़ा हुआ था। उसी रात लगभग 9:30 बजे रजत शौचालय के लिए गांव के खेतों में गया था। उक्त युवक उसे वहां से उठाकर गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। जहां पर रजत के कपड़े उतार कर पहले मारपीट की और बाद खेतों में नग्न अवस्था में छोड़कर रजत का वीडियो बनाया।
