पठानकोट में एक बार फिर से संदिग्ध व्यक्ति देखे गए हैं। पठानकोट के बॉर्डर एरिया के गांव छौड़ियां में एक महिला ने तीन संदिग्धों को देखा है। महिला के अनुसार सुबह करीब 11 बजे उसने तीनों संदिग्धों को देखा है और उन्होंने महिला से बात भी की। ऐसे में इससे पहले जितनी बार भी पठानकोट में संदिग्धों की मूवमेंट देखने को मिली है वे रात के अंधेरे में देखी गई है। महिला अनुराधा का घर गांव के बाहरी क्षेत्र खेत खलियान में बना हुआ है। इसके चलते संदिग्ध सुनसान जगह पर ही पठानकोट में अपनी दहशत लोगों में बना रहे हैं। महिला ने उक्त तीनों संदिग्धों की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी है।

Comments are closed.