अमृतसर: पकड़े गए आरोपी भांजे दानिश के साथ पुलिस।पंजाब के अमृतसर में दो दिन पहले रणजीत एवेन्यू में हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 72 घंटे में ही ट्रेस कर लिया। कबाड़ का काम करने वाले किशोर चंद से पैसों की लूट करवाने वाला कोई और नहीं, उसकी का अपना भांजा था। भांजे ने पैसों की लालच में आकर अपने पड़ोसी व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर प्लानिंग को अंजाम दिया। पकड़े गए भांजे की पहचान भगतांवाला गेट निवासी दानिश कुमार के रूप में हुई है। जबकि उसका पड़ोसी तरनवीर व दोस्त अभी फरार है।एसीपी अमृतसर नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने जानकारी दी कि कबाड़ का काम करने वाले किशोर चंद बीती 12 नवंबर को कचहरी में प्लॉट की रजिस्ट्री करवा कर रणजीत एवेन्यू ए-ब्लॉक की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बारदाना खरीदना था, जिसके लिए 98 हजार रुपए कैश एक्टिवा की स्कूटर में रखा था। इसी दौरान दो अज्ञात पीछे स्कूटर में आए और अरोपी भांजे दानिश व किशोर के साथ हाथापाई कर एक्टिवा की डिक्की में रखा कैश लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो भांजे दानिश का नाम सामने आ गया।पड़ोसी के साथ बनाई प्लानिंगदानिश ने पुलिस को जानकारी दी कि इसमं उसका साथ पड़ोसी तरनवीर व उसके एक दोस्त ने दिया। उसे पता था कि मामा ने 12 नवंबर को प्लॉट की रजिस्ट्री करवानी है और बारदाना भी खरीदना है। तकरीबन 1 लाख रुपए उसके मामा के पास होंगे। इसकी प्लानिंग वह पहले ही कर चुके थे।फोन पर पड़ोसी को दी जानकारीदानिश ने बताया कि जब वह कचहरी से निकले तो फोन कर तरनवीर को बता दिया था कि पैसे डिक्की में रखे हैं। ए ब्लॉक में उसे घेर कर मारपीट कर डिक्की से पैसे निकाल कर ले जाएं। पुलिस ने जब शिकायत के बाद सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दानिश ने अपना जुर्म कबूल लिया और अपने साथियों के भी नाम ले लिए।

Comments are closed.