महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां सोमवार को एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे अपनी पत्नी को धक्का दे दिया।ट्रेन की चपेट में आने पर महिला की मौत हो गई।रेलवे पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह चार बजे के आस पास की है।ये घटना रेलवे के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।वसई रेलवे पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी पति की तलाश जारी है।रेलवे के सहायक पुलिस आयुक्त भजीराव महाजन ने बताया कि महिला प्लेटफार्म नंबर 5 पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी, तभी उसके पति ने उसे जगाया और अवध एक्सप्रेस के सामने धक्का दे दिया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4.10 बजे हुई घटना के एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि आदमी जिसकी उम्र करीब 30 साल होगी, उसने अपनी सोई हुई पत्नी को जगाया और उसे रेलवे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीटने के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के रास्ते में पटरियों पर धक्का दे दिया।

Comments are closed.