ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में फंदे से लटका मिला महिला का शवग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला का पति मौके से फरार है, आशंका जताई जा रही है कि पति ने की पत्नी की हत्या की है और हत्या करने के बाद पत्नी के शव को आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया।ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में कुसुमा(29) का शव एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। कुसमा मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली थी और वह दो दिन पहले ही अपने पति के पास रहने के लिए आई थी। उसका पति लाल सिंह यहीं पर मजदूरी का कार्य किया करता था।पड़ोसी ने शक होने पर खोला कमरे का दरवाजादरअसल लालसिंह सूरजपुर कस्बे के पटवारी वाली गली में एक मकान में किराए पर रहता था ।उसके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने देखा कि कमरे के बाहर से कुंडी लगी हुई है और पूरे दिन कमरा बाहर से बंद रहा । उसने कई बार कमरे को खटखटाया लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। इसके बाद उसने जैसे ही गेट खोला तो सामने देखा कि महिला फंदे से लटकी हुई थी। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर की जांच पड़तालसूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल कराई । महिला के शव को फंदे से नीचे उतारने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महिला के शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर जमा हुई भीड़।महिला का पति मौके से फरारपुलिस ने महिला के पति के बारे में लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह गायब है । इसी को लेकर आशंका जताई जा रही है कि पति ने ही महिला की हत्या की है और सबको फंदे पर लटका कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस पति की भी तलाश कर रही है।पुलिस हर पहलू पर कर रही है जांचसेंट्रल नोएडा के डीसीपी पर हरिश्चंद्र ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और जांच पड़ताल भी की गई । अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, हालांकि महिला का पति मौके से फरार है। शक उसी पर जा रहा है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। महिला के पति की भी पुलिस तलाश कर रही है।

Comments are closed.