पति हैं सुपरहिट हीरो, लेकिन साइड रोल्स से भी नहीं कतराती हैं पत्नी, अपने दम पर बनाई पहचान, अब बनीं प्रोड्यूसर
पत्रलेखा
बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो राजकुमार राव बीते कुछ साल से बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाए हुए हैं। बीते साल 2024 में बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरहिट हीरो साबित हुए राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी एक एक्ट्रेस हैं और कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पत्रलेखा के पति भले ही बॉलीवुड स्टार बन गए हैं लेकिन आज भी पत्रलेखा साइड रोल्स करने से नहीं कतराती हैं। यूट्यूब सीरीज से लेकर ओटीटी और फिल्मों में छोटे किरदार निभाने वाली पत्रलेखा बतौर हीरोइन भी काम कर चुकी हैं। पत्रलेखा अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाना चाहती हैं। यही कारण है कि अब एक्टिंग के साथ ही पत्रलेखा ने प्रोडक्शन की भी कमान संभाल ली है और फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं।
एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं पत्रलेखा
पत्रलेखा ने साल 2014 में फिल्म सिटी लाइट से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म के सेट पर पत्रलेखा और राजकुमार राव की दोस्ती भी हुई थी। पत्रलेखा ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया था। इसके बाद लगातार फिल्मों में काम करती रहीं। फिल्मों के साथ पत्रलेखा ने एक यूट्यूब सीरीज गोवा रीयूनियन में भी काम किया। इतना ही नहीं बोस नाम की सीरीज में भी पत्रलेखा ने किरदार निभाया। अपने करियर में साइड रोल्स से लेकर लीड करने वाली पत्रलेखा खुद की दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने इसको लेकर कहा था कि मैं खुद की दम पर अपनी पहचान बनाना चाहती हूं। अब 14 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेस पत्रलेखा प्रोड्यूसर बन गई हैं। पत्रलेखा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टोस्टर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
पत्रलेखा के पति हैं फिल्म के हीरो
बता दें कि पत्रलेखा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टोस्टर’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पत्रलेखा काफी उत्साहित भी नजर आ रही हैं। फिल्म में पत्रलेखा के पति राजकुमार राव बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही सान्या मल्होत्रा फिल्म में हीरोइन का किरदार निभाएंगी। नेटफ्लिक्स ने बीते दिनों इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया था। फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही इसकी कहानी की झलकियां भी देखने को मिली थीं। फिल्म में एक शादी और एक टोस्टर गिफ्ट को लेकर हलचल मची हुई दिख रही है। फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो की पत्नी हैं पत्रलेखा
राजकुमार राव बॉलीवुड के एक सुपरहिट हीरो बनकर उभरे हैं। बीते कुछ साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव की फिल्में धमाका कर रही हैं। बीते साल 2024 में भी राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री-2’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म साबित हुई थी। राजकुमार राव इस साल 2025 के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। अब जल्द ही अपनी फिल्म ‘टोस्टर’ में नजर आने वाले हैं।

Comments are closed.